आगरा, अप्रैल 6 -- जीआरपी आगरा कैंट ने ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों का सामान व मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान आगरा कैंट स्टेशन के खेरिया पुल के नीचे से संदिग्ध युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से चोरी का एक टैबलेट व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील गुर्जर पुत्र निरोती गुर्जर निवासी ग्राम मेवदा जनपद मुरैना बताया। उस पर पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं। बरामद टैबलेट व मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपये से अधिक है। जीआरपी ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...