उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। श्रीकृष्ण शोभायात्रा में पर्याप्त फोर्स तैनात न होने से रविवार दोपहर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। दोपहर एसपी दीपक भूकर भी बड़ा चौराहा पर जाम में फंस गए। पर्याप्त फोर्स मौजूद न देख उन्होंने सदर इंस्पेक्टर अवनीश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इनकी जगह पर आसीवन थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी जगह पर अनावरण विवेचना शाखा से अरविंद पांडेय को आसीवन थाना का प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...