उत्तरकाशी, जून 22 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को द्वारा संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्व ,पालिका कर्मचारियों की ओर से यमुनोत्री राष्ट्र राजमार्ग की साफ सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया। इस मौके पर एसडीएम भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग बड़कोट, जिला प्रशिक्षण एव शिक्षण संस्थान, राजकीय औद्योगिक संस्थान बड़कोट सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर सभी लोगों ने तहसील परिसर से यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग होते हुए यात्रा पंजीकरण केंद्र दोबाटा लगभग 2 किलोमीटर तक मार्ग पर पड़े कूड़े करकट को एकत्रित ...