उत्तरकाशी, सितम्बर 15 -- यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई एक महिला श्रद्धालु की उपली खरादी में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बड़कोट अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय लक्ष्मी रविंद्र मुले पत्नी रविंद्र मुले निवासी अहिल्या नगर महाराष्ट्र रविवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर परिजनों संग आई थी तथा खरादी में रुके हुए थे। सोमवार को यहां उपली खरादी के एक होटल में सोमवार को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और परिजनों ने उन्हें अपने निजी वाहन से बड़कोट अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक यात्री के पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...