सिद्धार्थ, अगस्त 13 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बढ़नी की ओर से मंगलवार को ढेबरुआ के शहीद स्मारक स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि व एसएसबी के सहायक सेनानायक संजय केपी ने लोगों को तिरंगा यात्रा बारे में बताया। साथ ही तिरंगे के इतिहास के बारे में जरूरी जानकारी दी। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए सेवरा, दुधबनिया, भरौली, पचपेड़वा तिराहा होते हुए नगर पंचायत पर आकर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान प्रभात तिवारी, सिद्धार्थ शंकर पाठक, योगेंद्र तिवारी, चंद्रबली यादव, दिनेश सिंह, राजेश सिंह,अनिल अग्रहरि, संजय जयसवाल, रामराज कनौजिया, सूरज अग्रहरि, ध्रुव चतुर्वेदी, रईस खान, राज अग्रहरि, संजय यादव, रामू, रोहित, भोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...