उत्तरकाशी, अप्रैल 27 -- चारधाम यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर दिये गये हैं। यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को शनिवार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में ब्रीफ कर यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जरूरी दिशा निर्देश दिए। फोर्स को ब्रीफ करते हुये जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ड्यूटियां यात्रा से पूर्व रविवार से ही शुरु हो जायेंगी। सभी को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से सम्पादित करना बेहद जरुरी है। श्रद्धालुओं को सरल यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है, किसी भी बैरियर प्वाईंट पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक तौर पर न रोका जाए। यमुनोत्र...