फिरोजाबाद, मई 31 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। बिहार राज्य के पटना क्षेत्र के थाना नावेर क्षेत्र के गांव छियतंर निवासी 24 वर्षीय उपेंद्र पुत्र सुरेंद्र कुमार पटना से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। तभी वह थाना नगला खंगर क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की जेब से मिले आधार पर अंकित नाम के अनुसार उसकी पहचान हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...