प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज। स्टैनली रोड के आसपास रहने वाले लोगों ने म्योराबाद चौराहा पर यातायात सिग्नल लगाने की मांग की है। सिग्नल लगाने को लेकर डॉ. विराज श्रीवास्तव के साथ कई लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि म्योराबाद चौराहे पर पैदल सड़क पार करना जान जोखिम में डालने जैसा है। स्टैनली रोड पर यह चौराहा सबसे अधिक व्यस्त है। इसी चौराहे पर सबसे अधिक बड़े यात्री वाहन खड़े होते हैं। व्यस्त चौराहा पर सिविल लाइंस और तेलियरगंज के बीच वाहन फर्राटा भरते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता। शाम को स्थिति भयावह हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...