अमरोहा, अक्टूबर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रही है। दंश शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है। हालात इस कद्र बिगड़ चुके हैं कि शहर की सड़कों पर रोजाना ही जाम की सूरतेहाल देखने को मिल रही है। सोमवार को फिर दिनभर शहर की मुख्य सड़कें जाम की चपेट में दिखाई दीं। सबसे बुरे हालात अतिव्यस्तम टीपी नगर चौराहे के रहे। जहां दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। हालत यह रही कि चौराहे से शुरू हुआ जाम का दायरा बिजनौर मार्ग पर दिल्ली दरवाजे के साथ एक तरफ जोया ओवरब्रिज तो दूसरी तरफ जीआईसी कॉलेज तक पहुंच गया। जिसे काबू करने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड भी बेबस दिखाई दिए। वहीं, घंटों लगे जाम ने वाहन चालकों को भी बेदम कर दिया। गौरतलब है कि यातयात पुलिस का ज्यादातर स्टाफ की ड्यूटी तिगरी मेले में लगाई गई है। ...