सहरसा, नवम्बर 14 -- सहरसा। मतगणना कार्य को यातायात डीएसपी ने गुरुवार को जिला विधिवेत्ता संघ के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था में किए गए बदलाव को साझा किया। यातायात डीएसपी ने यातायात रूट चार्ट की जानकारी दिया ।चुनाव मतगणना को लेकर विधिवेत्ता संघ ने प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का पालन करने की बात कही ।जिला विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय किए गए यातायात रूट चार्ट का पालन किया जाएगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष सहित यातायात डीएसपी ओमप्रकाश, मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र कुमार पांडे, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...