गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डीएलएफ फेज-दो के समीप सर्विस रोड पर कार को खड़ा कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला डीएलएफ फेज-दो पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल ने गश्त के दौरान इस कार चालक को पकड़ा है। आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी अवकाश यादव के रूप में हुई है। मौजूदा समय में कार चालक सेक्टर-14 में रह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...