हापुड़, दिसम्बर 1 -- एक महीने तक चले यातायात माह के आंकड़ों को पुलिस की ओर से जारी किया गया है। जिसमें एक महीने के भीतर 84 वाहनों को सीज करने के साथ-साथ 7693 वाहनों के चालान करने की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने 122500 रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया। इसके अलावा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से 129 से 130 स्थानों पर 98 हजार से अधिक लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का काम किया गया। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग में हर वर्ष नवंबर माह में पूरे एक महीने के लिए यातायात माह मनाया जाता है। इस पूरे महीने में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगित...