बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती। यातायात जागरूकता माह-2025 के तहत जिलेभर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।पुलिस कार्यालय के अनुसार यातायात माह के दौरान जिले में कुल 17 हजार 285 वाहनों से एक करोड़ 97 लाख सात हजार रुपये का चालान किया गया। 12 हजार 470 वाहनों पर हेलमेट न पहनने का चालान, 2366 वाहन गलत पार्किंग के लिए और 1130 वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए। इसके अलावा अन्य उल्लंघनों पर कुल 2613 चालान और 1796 वाहनों पर नि:शुल्क रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए। यातायात माह का समापन मुख्य अतिथि डीआईजी संजीव त्यागी ने एसपी अभिनंदन के साथ किया। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग से बचना, शराब पीकर वाहन न चलाना और मोब...