आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में एक माह से चल रहे यातायात जागरूकता माह का रविवार को पुलिस लाइन में एसएसपी ने समापन किया। इस दौरान यातायात और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। एक माह में पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले 54051 वाहनों का चालान किया। एक से 30 नवंबर तक 100 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद में एक माह तक चले यातायात जागरूकता माह में पुलिस ने स्कूल, कालेजों में 15 हजार से अधिक छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। जनपद के 50 ब्लैक स्पॉट का पुनरीक्षण कर मार्ग में सुधार किया गया। नुक्कड़ नाटक और दुर्घटना का डेमो प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही पुलिस ने एक माह में एक हजार लोगों को नि:शुल्क हेलमेट दिए, 600 वाहनों को सीज किया और 35 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। एक माह तक चले कार्यक्रम का पुलिस लाइन ...