हापुड़, नवम्बर 26 -- राष्ट्रीय राजमार्ग समेत लिंक मार्ग पर वाहन चालकों की नजर चूकते ही तेज गति से होने वाली दुर्घटनाओं से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में 20 दिन में अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों मौत का शिकार हुए। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय दर समय पर दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का भी सही तरह से पालन नहीं हो रहा है। तीर्थ नगरी गढ़, बृजघाट राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने वाले देश ओर प्रदेश की राजधानी को जोड़ने वाले दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य संपर्क मार्गों पर वाहनों की गति काफी तेज रहती है। गति के साथ साथ वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ साथ उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को समय समय पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दे...