अमरोहा, नवम्बर 30 -- लिटिल एंजल्स इंटर कॉलेज चुचैला कलां में शनिवार को यातायात माह पर छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल व जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और सड़क पार करते समय सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ललित त्य...