सोनभद्र, नवम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज रामलीला मैदान में शनिवार को राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दीप प्रज्जलित कर यातायात माह का शुभारंभ किया। इस दौरान निकली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात केनियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की ज़िंदगी बदल सकती है। इसलिए हर नागरिक को चाहिए कि सड़क पर स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे, तभी ...