हरदोई, नवम्बर 20 -- पचदेवरा। यातायात माह के तहत पचदेवरा पुलिस ने गुरुवार को अनंगपुर में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में श्री बृजराज सिंह इंटर कॉलेज, अनंगपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष शिवनरायन सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। रैली के माध्यम से ग्रामीणों से सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। रैली के दौरान पुलिस और विद्यार्थियों ने रूट मार्च कर लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा 18 वर्ष से कम किशोरों को वाहन न देने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिग को वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन जप्त किया जाएगा।

हि...