शामली, नवम्बर 23 -- शनिवार को पुलिस लाइन से यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस रैली में छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स तथा यातायात पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। रैली का शुभारंभ एसपी ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट बांधें, यातायात नियमों का पालन करें जैसे नारे लगाकर आमजन को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। रैली नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, प्रमुख चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों से होती हुई वीवी इंटर कॉलेज शामली पहुंची। जहां एएसपी सुमित शुक्ला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई तथा रैली का समापन किया। रैली के दौरान यातायात पुलिस ने पम्पलेट, बैनर व पोस्टरों क...