गोंडा, नवम्बर 1 -- गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीय जायसवाल ने शनिवार को यातायात माह का शुभारंभ किया। नवंबर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के शहर के गुरुनानक चौराहे पर यातायात जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स की सहभागिता के साथ एक भव्य यातायात जागरूकता रैली गुरुनानक चौक से पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए थाना कोतवाली नगर पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश दिए गए। यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए नारे व बैनर के माध्यम से प्रेरित किया । रैली के बाद एसपी ने उपस्थित जनसमूह, वाहन ...