भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। यातायात माह का रविवार को डीएम शैलेश कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक एवं एएसपी शुभम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से समापन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं यातायात जागरूकता सहयोगितयों को सम्मानित किया गया। जबकि यातायात माह के तहत निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना में कमी आना संभव है। हमें वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। तेज गति से वाहन चलाना कितना घातक होता है, यह हादसा होने के बाद पता चलता है। नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं। बाइक चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। घर पर अपने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह सोचकर वाहन चलाना चाहिए। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने ...