कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। यातायात माह नवम्बर के तहत बुधवार को मंझनपुर चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। मंझनपुर चौराहे पर सीओ ट्रैफिक भैया संतोष कुमार और टीआई दिनेश सिंह परिहार की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। उनको भी नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने नागरिकों से अपील की कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। इस अभियान से सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हि...