अमरोहा, नवम्बर 29 -- रजबपुर। यातायात माह के तहत शुक्रवार को नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभिषेक यादव ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सीओ ने बाइक/स्कूटी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने की अपील की। बाइक पर तीन सवारी नहीं बैठाने को लेकर जागरूक किया। कोहरे के मद्देनजर साइड टर्न लाइट का प्रयोग करने पर जोर दिया। पैदल चलते समय सड़क को तेजी से दौड़कर पार नहीं करने की हिदायत दी। चार पहिया वाहनों में यात्रा करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने व चौराहों पर जेब्रा लाइन व सिग्नल लाइटों का पालन करने के महत्व की भी जानकारी दी। वहीं निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने भी सड़क सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे। कक्षा 12 की अंशिका ने प्रथम, कक्षा 11 (बी) की रबिशा ने ...