बिजनौर, दिसम्बर 2 -- यातायात माह के तहत जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 16,620 चालान किए। नियमों का पालन न करने वाले चालकों से लगभग 20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने एक नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह मनाया गया। यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की। यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस ने बिना हेल्मेट के 9480, तीन सवारी 1654, सीट बेल्ट न लगाने पर 591, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 594, ओवर स्पीडिंग पर 430, नशीले पदार्थ के सेवन कर वाहन चलाने पर 170, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 133, नाबालिग वाहन चलाने पर 138, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस 1385, बिन...