औरैया, नवम्बर 18 -- यातायात माह के तहत मंगलवार को जिलेभर में जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस ने गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। पुलिस ने 5ए सिद्धांत एजुकेशन, एन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एन्वायरनमेंट व इमरजेंसी केयर के बारे में बताया और पंपलेट वितरित किए। जनपद के 12 चौराहों पर 425 लोगों को जागरूक किया गया। राहवीर योजना और उससे मिलने वाली 25,000 प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी गई। अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने, तीन सवारी, सीट बेल्ट न लगाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने आदि नियम उल्लंघन पर 254 चालान काटे गए और कुल 3,16,500 का राजस्व जमा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...