औरैया, नवम्बर 20 -- यातायात माह के तहत जनपद भर में व्यापक जागरूकता और सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान 980 लोग हुए जागरूक किए गए। इसके साथ ही 356 चालान कर 3.77 लाख रुपए राजस्व वसूल किया गया। अभियान के दौरान ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक सहित विभिन्न सवारी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पम्पलेट वितरित कर उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट, नियंत्रित गति, नशे में वाहन न चलाने सहित सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। शहर के 12 प्रमुख चौराहों व तिराहों पर करीब 980 लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही, शासन की राह-वीर योजना और इसमें मिलने वाली 25,000 प्रोत्साहन राशि के बारे में भी विस्तार से बताया गया। यातायात पुलिस टीम ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजन को एकत्र कर सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया। विशेष अभियान के तहत बिना...