उरई, नवम्बर 23 -- उरई। शहर में अलग-अलग जगह पर यातायात पुलिस में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 147 वाहनों का चालान किया गया और वही 133300 सम्मन शुल्क वसूला गया। चेकिंग अभियान के चलते वाहन स्वामी यहां वहां गलियों से भागते नजर आए। यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा, कालपी बस स्टैंड चौराहा, जिला परिषद तिराहा, कोच बस स्टैंड चौराहा समेत शहर के कई चौराहो पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने बिनाना हेलमेट के 83 लोगों के चालान किये। वहीं तीन सवारी बैठे 21 लोग, बिना सीट बेल्ट के तीन लोग, मोबाइल पर वार्ता करते दो लोग और बिना पार्किंग की गाड़ी खड़ी करें 16 लोग। बिना नंबर प्लेट के एक लोग और 13 लोग बिना ड्राइवर लाइसेंस के पाए गए जबकि साथ सात अन्य लोग बिना कागजों के पाए गए यातायात प्रभारी वीर बहादुर ...