गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। यातायात में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड और डीएलएफ साइबर हब से दो वाहन चालकों को पकड़ा है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना डीएलएफ फेज-दो ने गश्त के दौरान पाया कि एमजी रोड पर इफको चौक के समीप एक टैंपो खड़ा है। इसकी वजह से यातायात जाम लग रहा है। चालक की पहचान गांव सुखराली निवासी नीतिश कुमार के रूप में हुई। नीतिश मूलरूप से बिहार के सुपौल के गांव रामदत्तपट्टी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने डीएलएफ साइबर हब में गेट नंबर दो के समीप ऑटो सड़क पर खड़ा करके यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान यूपी के कन्नौज के गांव मराहरिया निवासी राघवेंद्र के रूप में हुई। मौजूदा समय में वह शीतला कॉलोनी के डी ब्लॉ...