अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में सोमवार को यातायात माह के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रवीण यादव ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा दायित्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने और सड़क पार करने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों से परिवार और समाज में सड़क सुरक्षा के दूत बनने की अपील भी की। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने यातायात पुलिस टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के यातायात निरीक्षक अर्जुन कुमार सि...