कोडरमा, मई 10 -- जयनगर। थाना गेट के समीप यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान की अगुआई वाहन जांच अभियान शुक्रवार की दोपहर चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले दर्जनों वाहनों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान ने कहा कि आप सभी वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर आपकी जान की सुरक्षा हो सके। जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय से अभिषेक मरांडी सहित जयनगर थाना के कई पुलिसकर्मी तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...