वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भविष्य में काशी की गलियों को यातायात प्रबंधन का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। 'मेक इन इंडिया' के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पैदल नेविगेशन और क्राउड इंटेलिजेंस ऐप विकसित किया जा रहा है। यह ऐप विशेष रूप से वाराणसी जैसे घनी आबादी और ऐतिहासिक संरचना वाले शहरों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि इसके लिए टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन की सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज के तहत वाराणसी को वेनिस और डेट्रॉइट जैसे वैश्विक शहरों के साथ शामिल किया गया है। प्रारंभिक चरण में इस प्रतियोगिता के लिए 10 कंपनियों का चयन किया गया था, जिनमें से बाद में पांच कंपनियां चुनी गईं। ये कंपनियां काशी के यातायात, क्राउड मैनेजमेंट और अन्य समाधानों ...