हापुड़, जून 23 -- नगर में स्याना चौपला पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने यातायात उप-निरीक्षक और एक होमगार्ड पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पीडि़त देवेंद्र राणा ने बताया कि कई वर्षों से गरीब मरीजों को निशुल्क मेरठ मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके दो वाहन हैं। जिन्हें सभी वैध दस्तावेज प्राप्त हैं, फिर भी उन्हें 16 जून, 19 जून और 22 जून में कुल 36 हजार रूपये के ई-चालान जारी कर दिए गए। पीडि़त का आरोप है कि जब उन्होंने चालान माफ कराने के लिए रिश्वत देने से इनकार किया, तो ट्रैफिक कर्मियों ने उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि गढ़ चोपला और गढ़ बस स्टैंड पर रोजाना सौ से अधिक अवैध टैक...