मैनपुरी, नवम्बर 8 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस ने वाहनों को चेक किया और 317 वाहनों का चालान कर समन शुल्क वसूला। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। यातायात प्रभारी ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने को जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा 317 चालान किए गए। जिसमें 5 काली फिल्म, 7 गलत नंबर प्लेट, 5 जाति सूचक शब्द, 2 सीज वाहन, 151 बिना हेलमेट, 111 तीन सवारी व 39 अन्य चालान किए गए। इस दौरान पुलिस ने 15,000Rs. रुपये नकद समन शुल्क व कुल 3,35,000 रुपये जुर्माना किया। चेकिंग अभियान के दौरान महिला कर्मचारियों द्वारा महिला चालकों को चेक किया गया। वहीं पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात माह के त...