चंदौली, सितम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर। एसपी आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बीते बुधवार को यातायात पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले 300 वाहनों का चालान किया। इसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर सात वाहन, बिना हेलमेट में 160 वाहन एवं नो पार्किंग में खड़े 55 वाहनों के खिलाफ यातायात के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई। वहीं, यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...