चंदौली, जून 19 -- पीडीडीयू नगर। जिले में बीते बुधवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 175 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बीते बुधवार की शाम तक यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों को उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले-105, गलत दिशा में ट्रक/अन्य वाहन चलाने वाले-09 व नो पार्किंग में ट्रक/अन्य वाहन को खड़ा करने वाले-18, वाहनों सहित कुल-175 वाहनों का यातायात के विभिन्न धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...