चंदौली, मई 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में बीते शनिवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 145 वाहनों का चालान किया। इसमें विपरीत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट बाइक सवार आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात,कृष्णमुरारी शर्मा के अगुवाई में पुलिस ने जिले में जगह-जगह अभियान चलाया। अभियान के तहत बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले-96, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-01 और तीन सवारी वाले-04 वाहनों सहित कुल 145 वाहनों का अन्य धाराओं जैसे-यातायात नियमों का पालन ना करना, बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना इन धाराओ में चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...