गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने एक मार्च से लेकर आठ मार्च तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल 11 लोगों का निजी अस्पताल में इलाज करवाया है। इनका इलाज डेढ़ लाख रुपये तक कैशलैश सुविधा के तहत करवाया है। सहायक पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव के मुताबिक सड़क दुर्घटना होने पर यातायात पुलिस ने जांच अधिकारी को बुलाकर घायल की जानकारी एकत्रित करके विभागीय कार्रवाई करवाते हुए उन्हें कैशलैश सुविधा का लाभ दिलाया। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस के कर्मचारी सर्दी, धूप, बारिश और आंधी की परवाह किए बिना कर्मठता से काम करते हैं। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाकर उनकी जान बचाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि सड़क पर किसी तरह का हादसा देखें तो घायल की नैतिकता के आधार पर मदद करें। घायलों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर ...