संभल, मई 10 -- पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार विश्नोई के निर्देशन में यातायात पुलिस ने शुक्रवार को इसलामनगर चौराहा पर यातायात जागरूकता डिजिटल सेफ्टी अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। साथ ही तीन सवारी व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...