देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। एसपी सौरभ के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को शहर में मॉडिफाइड और हेवी साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 15 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया। कार्रवाई से शहर के विभिन्न इलाकों में हड़कंप मच गया। यातायात पुलिस की टीम ने बरमसिया, हददिया पुल, वीआईपी चौक, बड़ी मस्जिद मोड़, बिग बाजार मोड़ सहित अन्य प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन वाहन जांच की। जांच के दौरान तेज आवाज निकालने वाले हेवी और मॉडिफाइड साइलेंसर लगे बाइक चालकों को रोककर उनके वाहनों की जांच की गई। नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर संबंधित वाहनों को जब्त कर लिया गया। यातायात पुलिस ने सभी जब्त वाहनों के खिलाफ मोटर वाह...