गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की यातायात पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए एक ऑटो चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य किया है। शुक्रवार सुबह निरंजन नाम का एक ऑटो चालक सेक्टर-22 से रेजांगला चौक की ओर जा रहा था। रेजांगला चौक के पास अचानक उसका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक निरंजन के सिर में गंभीर चोट आई। घटनास्थल पर मौजूद जोन अधिकारी उप निरीक्षक सूरत सिंह और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए घायल चालक को तुरंत संभाला। टीम की त्वरित कार्रवाई से निरंजन को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने निरंजन के परिवार को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी गीता और बेटा अस्पताल पहुंचे। घायल च...