हापुड़, मई 21 -- कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर फ्लाई ओवर पर जा रही क्रेन के चालक के लाइसेंस की यातायात पुलिस ने जांच की तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला। इस पर यातायात पुलिस ने क्रेन को सीज कर दिया है। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि मंगलवार को एक क्रेन मेरठ रोड फ्लाई ओवर पर तेजी से जा रही थी। इस पर यातायात पुलिस ने क्रेन को रोककर चालक के लाइसेंस की जांच की तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला। इस पर क्रेन को सीज कर दिया। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अागे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...