गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर की बढ़ती आबादी और तेज रफ्तार वाहनों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से चुनौती बनी हुई है, लेकिन अब यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। यातायात पुलिस को 25 नए आरक्षी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे ट्रैफिक पुलिस बल की कुल संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इन नए आरक्षियों को फिलहाल पुलिस लाइन में एक माह की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील मार्गों पर ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। इनके आने से यातायात व्यवस्था को और अधिक नियंत्रित और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस को लंबे समय से स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे कई बार जाम की स्थिति से निपटना मुश्किल हो जाता था। खासकर स्क...