फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद । यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया । अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 195 वाहनों का चालान किया गया । यातायात प्रभारी ने इटावा-बरेली हाईवे पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटे और वाहन चालकों को चेतावनी दी वहीं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई कर उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी। कायमगंज चीनी मिल के बाहर बिना रिफ्लेक्टर लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली, डीसीएम सहित अन्य भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए ताकि कोहरे के दौरान वाहनों की पहचान हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके । लालगेट, पंचालघाट, कादरीगेट, िमलेट्री चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...