देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। एसपी सौरभ के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को नगर, कुंडा एवं जसीडीह थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों से कुल 52,800 का जुर्माना लगाया गया। सूत्रों के अनुसार यह अभियान शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, कागजात अधूरे रखने, बिना लाइसेंस या गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि बार-बार नियम तोड़ने वालों से जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...