नवादा, दिसम्बर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यातायात पुलिस का शहर में अभियान लगातार जारी है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर यातायात थानाध्यक्ष विद्याशंकर कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शहर के विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर के सद्भावना चौक व रजौली बस स्टैंड समेत आसपास के इलाकों में वाहनों की जांच की गयी। जांच के दौरान 150 से अधिक दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों के दस्तावेजों की सघनता से पड़ताल की गयी। इस दौरान डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। कुल 60 वाहनों पर 74 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। जिसमें बिना हेलमेट वाहनों के परिचालन पर 20, नो पार्किंग में वाहनों को लगाने के आरोप में 30 व इंश्योरेंस फेल होने पर 10 वाहनों पर जुर्माना किया गया। वाहनों का हैंड हेल्ड ...