गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। आरोप है वाहन चालक का चालान काटने पर चालक ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की और गाड़ी से कुचलने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार शाम को सात बजे के लगभग सुभाष चौक से सेक्टर-10 की तरफ हीरो होंडा अंडरपास के पास जाम लगा हुआ था। वहां पर एक लेन में टाटा एस गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को सड़क पर ही गलत तरीके से पार्क करके खड़ा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सिपाही विकास ने जब चालक से गाड़ी हटाने को कहा, तो चालक ने सहयोग करने के बजाय उनसे उलझना शुरू कर दिया। जब सिपाही ने नियमों क...