मिर्जापुर, फरवरी 16 -- जिगना। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं आईजी आरपी सिंह ने रविवार की शाम गैपुरा चौराहा पहुंचकर इस रूट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ड्यूटी प्वाइंट पर लगे पुलिसकर्मियों को बेहद सक्रियता व सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं तथा वाहन चालकों से बातचीत कर उनकी परेशानी से अवगत हुए। यातायात में लगे निरीक्षकों व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय चौकी प्रभारी आनंद शंकर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...