मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। यातायात माह के तहत पुलिस ने जिले भर में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत यातायात नियम का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। वाहनों का चालान किया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियम के पालन करने के लिए जागरूक किया। चेतगंज संवाद अनुसार चील्ह थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने मय हमराही संग शाम तीन बजे चील्ह चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कुल 46 वाहनों का चालान किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए बगैर हेलमेट बाइक, बगैर सीट बेल्ट चार पहिया वाहन और बगैर नंबर प्लेट ट्रकों का चालान किया गया है। 39 बाइक, दो चार पहिया वाहन और पांच ट्रक शामिल हैं। अभियान के दौरान लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान में थाना प...