उत्तरकाशी, नवम्बर 10 -- कोतवाली और यातायात पुलिस की टीम ने उत्तरकाशी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को उत्तरकाशी जनपद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। एसएचओ कोतवाली व उपनिरीक्षक यातायात के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी एवं यातायात पुलिस की टीम ने नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर ओवर स्पीड, बाइक स्टंटिग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। 32 लोगों का चालान काटने के साथ ही पुलिस ने 5 वाहन सीज किये। 9 हजार का संयोजन शुल्क भी वसूला गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की महत्ता बताते हुये सभी क...