गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। कमिश्नरेट में 103 स्थानों पर हुई चेकिंग में काली फिल्म, अवैध बत्ती, हूटर, प्रेशर हॉर्न और दूषित नंबर प्लेट के 1340 वाहनों के चालान काटे। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगाातार जारी रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को काली फिल्म, अवैध लाल-नीली बत्ती, हूटर, प्रेशर हॉर्न, बिना नंबर और अवैध नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 103 विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग की। अभियान के दौरान सभी एसीपी ट्रैफिक और यातायात निरीक्षकों के अलावा वह खुद क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर नि...